Sunday 27 September 2015

श्रद्धा पर्व 

30/09/2012

आज के मासिक सत्संग एवं श्र्द्धा पर्व का आयोजन जालंधर सत्संग समिति द्वारा बस्ती शेख के शिव मंदिर में किया गया जिसके लिये 100 आमंत्रण पत्र छपवाए गए और विशेष रूप से बजुर्गो को जिनको सन्मानित किया गया दिए गए।  इसके अतिरिक्त चंडीगढ़ पंचकूला एवं पानीपत में भी निमंत्रण भेजे गए।  मंदिर के मुख्या गेट पर स्वागत के लिए बैनर लगाये गए तथा मंदिर हॉल में गुरुवर के शुभ विचारो के पोस्टर भी लगाये गए।  मंदिर में स्टाल भी लगाये गए जिस में गुरुवार के भजनो की C.D तथा अन्य सामान उपलब्ध था और लोगों ने सामना ख़रीदा। प्रातः काल 10 बजे दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ।  11:30 पर आमंत्रित किये हुए नौ बजुर्गो को चरण धोकर तिलक लगा कर फल फूल तथा दुशाला देकर सन्मानित किया। भजनो का कार्यक्रम साथ साथ चलता रहा। कार्यक्रम का समापन आरती और लंगर के साथ हुआ।



उल्लास पर्व 2013 

जालंधर -कपूरथला सत्संग समिति ने 05-05-2013 को गीता मंदिर अर्बन स्टेट जालंधर में उल्लास पर्व मनाया गया। कार्यक्रम  का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ उसके बाद मंदिर के पुजारी ने मंत्रउच्चारण कर विधि पूर्वक सत्संग का आरंभ करवाया। सभी ने गुरूजी की लम्बी तथा बढ़िया सेहत की कामना करी।  उसके बाद 1 घण्टा भजनो का कार्यक्रम चला जिस में पंचकूला से आई श्री मति प्रोमिला जी तथा चुनीलाल लाल चावला जी एवं कांटा जी ने भड़चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उसके बाद प्रोजेक्टर पर गुरूजी के प्रवचनों की सी डी चलाई गई। कार्यक्रम 7 बजे तक चला सभी ने आरती में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री अशोक शर्मा ने सभी भगतों का धन्यवादकिया तथा भविष्य में सभी भगतों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया।  श्री S.K Chawla,Gandhi ji, Pradeep ji,Prithviji,Subhash ji,Tuli ji ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सेवा करी। 




Sunday 16 February 2014

On Sunday 16th Feb, 2014 monthly Satsang held on Pradeep Raheja's Residence at Basti Bawa Khel in Jalandhar City. All the Local members of VJM attended the Satsang. Kirtan was started at 10 A.M in the morning and it continued till 12:30 P.M. In this Satsang everybody sang bhajans of Guruji with great devotion and spirit. They admire the Grace and Blessings of Guruji. 








On the completion of Satsang Prasad was served to the Sangat. There after Lunch was organized by Shri Pradeep Raheja. Pradeep Raheja thanked all the members of VJM for their presence in satsang.